कतरास। दिनांक 14-4-2024 को संध्या 6.30बजे झींझी पहाड़ी में बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती समारोह मनाई गई। सर्वप्रथम बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तथा भारतीय संविधान पुस्तक पर फुल चढ़ा संविधान के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए संविधान रक्षा का संकल्प लिया। मजदूर नेता राजेन्द्र प्रसाद राजा की अध्यक्षता एवं कमल दास की संचालन में आयोजित समारोह को बीसीकेयू केंद्रीय सचिव कंचन महतो,पूर्व मुखिया सुरेश कुमार महतो, अधिवक्ता भैरवनाथ महतो, संतोष दास,मोती लाल महतो,परितोष महतो,प्रदीप महतो,साजन महतो,दिनेश महतो,मीरा दास,अरूण दास, सुनील दास,बिनोद तुरी, शिवचरण दास,रवि दास, मोहन तुरी,नगेन्द्र तुरी,आनंद तुरी,राकेश दास,प्रवीण तुरी, दीपक दास,मनोहर दास, संतोष दास,पिंटू तुरी,उमेश तुरी सहित दर्जनों साथियों ने सम्बोधित किया। राजेन्द्र प्रसाद राजा ने उपस्थित साथियों को धन्यवाद दिया।
Related Posts
KATRAS | कतरास में माहुरी समाज ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन, विधायक ढूलू महतो ने की समाज को एंबुलेंस देने की घोषणा
KATRAS | माहुरी वैश्य मंडल कतरास के तत्वाधान में गुरुवार को माहुरी समाज भवन कतरास में रक्तदान शिविर का आयोजन…
Katras| निचितपुर कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी जीएल धुर्वे का हुआ स्थानांतरण, दी गई भावभीनी विदाई
कतरास : एटक यूनियन प्रतिनिधियों एवं कार्यकताओं ने निचितपुर कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी जीएल धुर्वे के स्थानांतरण पर उन्हें बुके…
Chhatabad 10 Number Me Dr. BR Ambedkar Ki Murti Ka Kiya Gaya Anawaran | समाजसेवी सह वार्ड नंबर दो के भावी पार्षद प्रत्याशी मोहम्मद शहाबुद्दीन ने माल्यार्पण कर बाबा साहेब को किया नमन
अनावरण समारोह में शामिल होकर समाजसेवी सह वार्ड नंबर दो के भावी पार्षद प्रत्याशी मोहम्मद शहाबुद्दीन ने माल्यार्पण कर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को नमन किया। उन्होंने सभा को संबोधित किया। अन्य वक्ताओं ने भी बाबा साहब के बताए हुए मार्ग पर चलने की दृढ़ संकल्प l