Saturday, October 5, 2024
Homeराजगंजराजगंज में श्रीश्री चैती दुर्गोत्सव पूजा के अवसर पर निकली गई कलश...

राजगंज में श्रीश्री चैती दुर्गोत्सव पूजा के अवसर पर निकली गई कलश शोभा यात्रा, हुए भाजपा मीडिया प्रभारी नीलकंठ रवानी


राजगंज: रामनवमी महोत्सव सह श्री श्री चैती दुर्गोत्सव पूजन का कलश शोभा यात्रा आज पुरे राजगंज बाजार मे भ्रमण हुआ। सुबह धावाचिता के जोरिया से सैकड़ों महिलाएं व युवतियां के साथ भब्य क्लश यात्रा निकाली गयी। हजारों युवतियां ढोल नगाड़े के साथ अपने माथे पर जय श्रीराम की पट्टी व लाल चुनरी धारण कर क्लश लेकर चल रही थी। क्लश यात्रा के सबसे आगे राजगंज बजरंग बली दल के अध्यक्ष प्रमोद चौरसिया , सचिव अजय दे , उपाध्यक्ष संदीप अग्रवाल , मुख्य यजमान सुबोध चौरसिया व धर्म पत्नी मुखिया वंदना बारुई , भाजपा ग्रामीण धनबाद जिला के मिडिया प्रभारी नीलकंठ रवानी , आशिष अग्रवाल , शुभकंर राय , सुशील चौरसिया , संतराम भगत , खुशबू अग्रवाल , पीताम्बर कुटरियार , सुनिल साव , अजय चौरसिया , हरि विश्वकर्मा , कौशल्या देवी , नंदु चौधरी , संजय राम माहुरी , हनुमान गोयल , संतोष अग्रवाल , निखिल दत्ता , सुधीर विश्वकर्मा , राघव मुंशी ,पिंटु दे , पंकज दास , सहित हजारों लोग चल रहे थे

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments