झामुमो के मुकेश सिंह व जेडआरयूसीसी नेता ने कोल श्रमिकों की विभिन्न मांगों से कोयला मंत्री को कराया अवगत

धनबाद : झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष मुकेश सिंह और ईस्ट रेलवे कोलकत्ता के जेडआरयूसीसी बालमुकुंद दिवाकर देश के कोयला मंत्री सतीश चंद्र दुबे से मिले एवं बीसीसीएल के कर्मियों की मौलिक अधिकारों से सम्बंधित बात की। श्री दुबे ने मुकेश सिंह की बात को सुना और श्री सिंह के द्वारा दिए मेमोरेंडम को पढ़ा। उसके बाद श्री सिंह को जल्द ही इससे सम्बंधित अपेक्षित कदम उठते दिखने की बात कही। साथ ही श्री सिंह ने मेमोरेंडम में बीसीसीएल के अंतर्गत कार्य कर रहे आउटसोर्सिंग कंपनी की मनमानी को भी रोकने एवं एक शख्त कदम उठाने की जरुरत बताया, जिसे भी श्री दुबे ने सकरात्मक तरीके से करने की बात कही। श्री सिंह ने बताया कि बीसीसीएल कर्मियों के लिए बढ़िया मकान, उनके बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा, स्वास्थ एवं सेफ्टी को बढ़ाने की बात कही। इसके साथ ही आउटसोर्सिंग कंपनी के द्वारा मनमानी तरीके से नियम को ताख पर रख कर ब्लास्टिंग करना, घरों का नियमित रिपेयरिंग ना करवाना, तनख्वाह को भी वक्त पर ना देना, ईएसआई कार्ड के अनुसार स्वास्थ सेवा उपलब्ध ना होना आदि है। अंत में मुकेश सिंह ने कोयला मंत्री सतीश चंद्र दुबे को एक बार बीसीसीएल के साइट की विजिट करने का अनुरोध किया, जिसे सहर्ष स्वीकार करते हुए अगस्त माह में ही आने की बात कही।