धनबाद : झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष मुकेश सिंह और ईस्ट रेलवे कोलकत्ता के जेडआरयूसीसी बालमुकुंद दिवाकर देश के कोयला मंत्री सतीश चंद्र दुबे से मिले एवं बीसीसीएल के कर्मियों की मौलिक अधिकारों से सम्बंधित बात की। श्री दुबे ने मुकेश सिंह की बात को सुना और श्री सिंह के द्वारा दिए मेमोरेंडम को पढ़ा। उसके बाद श्री सिंह को जल्द ही इससे सम्बंधित अपेक्षित कदम उठते दिखने की बात कही। साथ ही श्री सिंह ने मेमोरेंडम में बीसीसीएल के अंतर्गत कार्य कर रहे आउटसोर्सिंग कंपनी की मनमानी को भी रोकने एवं एक शख्त कदम उठाने की जरुरत बताया, जिसे भी श्री दुबे ने सकरात्मक तरीके से करने की बात कही। श्री सिंह ने बताया कि बीसीसीएल कर्मियों के लिए बढ़िया मकान, उनके बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा, स्वास्थ एवं सेफ्टी को बढ़ाने की बात कही। इसके साथ ही आउटसोर्सिंग कंपनी के द्वारा मनमानी तरीके से नियम को ताख पर रख कर ब्लास्टिंग करना, घरों का नियमित रिपेयरिंग ना करवाना, तनख्वाह को भी वक्त पर ना देना, ईएसआई कार्ड के अनुसार स्वास्थ सेवा उपलब्ध ना होना आदि है। अंत में मुकेश सिंह ने कोयला मंत्री सतीश चंद्र दुबे को एक बार बीसीसीएल के साइट की विजिट करने का अनुरोध किया, जिसे सहर्ष स्वीकार करते हुए अगस्त माह में ही आने की बात कही।
Related Posts
DHANBAD : शिफ्टिंग व ट्रेंच कटिंग के आश्वासन पर धरना खत्म, भू-धंसान स्थल की भराई शुरू
बता दें कि शनिवार को कुसुंडा एरिया एपीएम वेद प्रकाश, पीएम अतुल शर्मा, जीकेकेसी पीओ बीके झा, मैनेजर दिलीप कुमार, गोंदुडीह ओपी प्रभारी कुंदन कुमार पुलिस बल के साथ कुसुंडा एरिया सीआइएसएफ की टीम बैद्यनाथ झा व बीसीसीएल की इंटरनल सिक्युरिटी टीम के सत्यनारायण यादव, असिस्टेंट पीएम अभिषेक कुमार बसेरिया चार नंबर गोफ की भराई कराने पहुंचे और धरना पर बैठे लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग पुनर्वास की मांग पूरी हुए बिना धरना से उठने को तैयार नही हुए. कुसुंडा एपीएम वेद प्रकाश व जीकेकेसी प्रबंधन ने धरना पर बैठे लोगों को समझाने के लिए स्थानीय चुनचुन यादव,अजय यादव, बिनोद यादव सहित अन्य लोगों को भेजा.
विडंबना: 30 वर्ष बीत जाने के बाद भी नहीं मिली नौकरी और न ही मुआवजा, मर मिटने की कसम के साथ दो माह से धरने पर बैठा है कार्तिक गोराई
न्याय की मांग को लेकर श्री गोराई ने रोते बिलखते हुए लगाया कई अधिकारीयों व नेताओं से विनती अर्जी। कोई नहीं किया इनका समस्या का निदान। अंत में अपने को थके हरे हुए समझ मर मिटने की कसमें खाते हुए अपने पुरे परिवार के साथ लगभग दो माह से बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ बेड़ा कोलियरी गेट के समीप धरना दें रहें है।
कांग्रेस के वरीय नेता अशोक सिंह के नेतृत्व में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का मनाया गया जन्मदिन
DHANBAD | कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का रविवार को जन्मदिन था . इस जन्मदिन को कांग्रेसी उत्साह के…