झरिया: मिशन-10000 के तहत मदरसा हनफिया फुरकानिया के बच्चों ने यूथ कॉन्सेप्ट के साथ मिलकर लगाए 101 पौधे, नात पढ़कर बच्चों ने कार्यक्रम में रूहानियत भरी की की कोशिश

धनबाद: शुक्रवार सुबह बच्चों ने रैली के शक्ल में पौधे लेकर 9 नंबर चाणक्य के पास खाली जगह पर पौधारोपण किया पौधा रोपण किया। साथ में स्थानीय लोगों ने मिलकर भी बहुत सारे पौधे लगाए। मदरसा के बच्चों ने रास्ते में नात पढ़ते हुए जा रहे थे। आओ पेड़ लगे ऐसा झिलमिल तारो जैसा आओ, नीम, आम, पीपल, बाबुल, गुलमोहर, बांस, अमरूद, सागवान शीशम, जामुन आदि आदि के पौधे लगाए गए।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

अखलाक अहमद यूथ कॉन्सेप्ट संयोजक ने कहा झरिया के हर कोने कोने को हरियाली से भर देना है क्योंकि झरिया में प्रदूषण विश्व में सबसे अधिक अगर हमें अधिक समय तक जीवित रहना है तो पौधा ही एक उपाय है। अब हर रोज पौध रोपण करेंगे। हाफिज इमामल्लाह, इमाम मदीना मस्जिद ने कहा दरख़्त से इंसान को ऑक्सीजन मिलता है और इससे सेहत भी हासिल होती है अगर किसी शख्स को 10 साल की जिंदगी जीना चाहते हैं

एक्स्ट्रा तो उसे चाहिए के पेड़ लगाइए। हाजी शमीम अख्तर ने कहा हमने करोड़ों कल में देखा ऑक्सीजन कितनी जरूरी है इसलिए मदरसा के बच्चों के साथ आज हम लोग पौधा रोपण कर रहे हैं पर्यावरण सुरक्षित रहेंगे तभी सेहतमंद रहेंगे हम लोग। पौधारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से हाफिज इमामल्लाह, इमाम मदीना मस्जिद, हाजी शमीम अख्तर, अखलाक अहमद, मो इकबाल, मो महताब आलम, उदय राय यादव, वाहिद अंसारी, बालीराम दास, गोलू बाउरी आदि की सराहनीय भूमिका रही।

इसे भी पढ़ें…