धनबाद: समावेशी शिक्षा के तत्वावधान में झरिया रिसोर्स सेंटर राज ग्राउंड में 20 अगस्त को 3 से 18 वर्ष के दिव्यांग बच्चों को सहायक सामग्री के लिए दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा । शिविर में सेरेब्रल पाल्सी, शारीरिक, मानसिक, मूकबधिर, नेत्रहीन दिव्यांग बच्चों को जांच कर सीपी चेयर, ट्राइसाइकिल, कैलिपर्स, व्हील चेयर, क्रच, सुनने की मशीन, ब्रेल किट, स्पेशल किट, सहित अन्य सहायक सामग्री के लिए चयनित किया जाएगा । झरिया रिसोर्स सेंटर के फिजियोथेरेपिस्ट डॉ मनोज सिंह एवम् स्पेशल एजुकेटर अखलाक अहमद ने कहा कि शिविर में शामिल होने के लिए दिव्यांग बच्चों का यूडीआईडी कार्ड हेतु रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है । इसके लिए अपने नजदीक के प्रज्ञा केंद्र में जा कर रजिस्ट्रेशन कराएं । शिविर में यूडीआईडी रजिस्ट्रेशन का रिसीविंग स्लिप दिखाना जरूरी होगा । कहा कि कार्ड बनाने से दिव्यांगजनों को सरकारी सुविधा मिलना आसान हो जाता है ।
Related Posts
JHARIA : सहाना पहाड़ी निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगा कर ली जीवन लिला समाप्त, परिवार के सदस्यों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
JHARIA : झरिया थाना अंतर्गत सहाना पहाड़ी निवासी 40 वर्षीय गणेश नोनिया ने शनिवार को अपने खपड़ेल घर मे लगे…
JHARIA : गुरुनानक देव जी की 554 वां जयंती धूमधाम से मनायी गयी, झरिया विधायिका माथा टेक लिया आशीर्वाद
झरिया क्षेत्र के अन्तर्गत कोयरी बांध स्थित गुरुद्वारा में गुरु नानक देव जी की 554 वां जयंति के अवसर पर झरिया विधायक श्रीमती पूर्णिमा नीरज सिंह एवं धनबाद जिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने मत्था टेक कर आशिर्वाद प्राप्त किया। उक्त कार्यक्रम में गुरूद्वारा प्रबंध कमिटी ने उन्हे सरोपा भेंट कर सम्मानित किया
JHARIA : श्री श्री श्याम बाबा जन्मोत्सव झरिया धाम में मनी, श्रद्धालुओं ने बाबा के चरणों में 1101 निशान किया अर्पित
झरिया अन्तर्गत श्री श्याम बाबा का जन्मोत्सव के मौके पर लाल बाजार स्थित श्री श्याम बाबा झरिया धाम में भव्य कार्यक्रम आयोजित कर बाबा श्याम का जन्मदिन मनाया गया। पूरे मंदिर को आकर्षक फुलों व रंगीन लाइटों से सजाया गया।