धनबाद: समावेशी शिक्षा के तत्वावधान में झरिया रिसोर्स सेंटर राज ग्राउंड में 20 अगस्त को 3 से 18 वर्ष के दिव्यांग बच्चों को सहायक सामग्री के लिए दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा । शिविर में सेरेब्रल पाल्सी, शारीरिक, मानसिक, मूकबधिर, नेत्रहीन दिव्यांग बच्चों को जांच कर सीपी चेयर, ट्राइसाइकिल, कैलिपर्स, व्हील चेयर, क्रच, सुनने की मशीन, ब्रेल किट, स्पेशल किट, सहित अन्य सहायक सामग्री के लिए चयनित किया जाएगा । झरिया रिसोर्स सेंटर के फिजियोथेरेपिस्ट डॉ मनोज सिंह एवम् स्पेशल एजुकेटर अखलाक अहमद ने कहा कि शिविर में शामिल होने के लिए दिव्यांग बच्चों का यूडीआईडी कार्ड हेतु रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है । इसके लिए अपने नजदीक के प्रज्ञा केंद्र में जा कर रजिस्ट्रेशन कराएं । शिविर में यूडीआईडी रजिस्ट्रेशन का रिसीविंग स्लिप दिखाना जरूरी होगा । कहा कि कार्ड बनाने से दिव्यांगजनों को सरकारी सुविधा मिलना आसान हो जाता है ।
Related Posts
JHARIA : आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार योजना का झरिया एकाडेमी स्कूल में हुआ आयोजन
सर्व प्रथम कार्यक्रम में संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ किया गया। जंहा वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, नाली व स्ट्रीट लाइट के अलावे कई योजनाओं का लाभ लोगों को शिविर के माध्यम से मिला। मौके पर वार्ड नंबर 45 के वर्तमान पार्षद किरण देवी तात्पर्य दिखे लोगों को लाभ दिलाने के लिए भाग दौड़ के साथ हर संभव काम करते दिखाई दी।
JHARIA | पानी-बिजली की समस्या झेल रहे जामाडोबा रमजानपुर के लोगों ने सड़क जामकर झामाडा के खिलाफ किया प्रदर्शन
JHARIA | पिछले छः दिनों से झमाडा से जलापूर्ति नहीं हो रही है। पानी के लिए लोगों में हाहाकार मचा…
JHARIA | बंगाली समुदाय ने धूमधाम के साथ मनाया भाई फोटा
JHARIA | बंगाली समुदाय में तीज-त्योहार होते हैं, जिसकी अपनी विशेषता होती है. इन्हीं में एक है भाई फोटा. इसे…