महुदा: झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट द्वारा कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंड फाउंडेशन के सहयोग से चलाए जा रहे बाल विवाह, बाल तस्करी/बाल मजदूरी एवं बाल यौन शौषण के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम की समीक्षा आज ट्रस्ट के प्रधान कार्यालय कनचनपुर में झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट के संस्थापक शंकर रवानी की अध्यक्षता में की गई। बैठक में फील्ड कोर्डिनेटर ने द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की गई एवं जून माह के कार्यक्रमों की रूप रेखा तय किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए ट्रस्ट के संस्थापक एवं बाल कल्याण समिति बोकारो के अध्यक्ष शंकर रवानी ने कहा की आप सभी के सहयोग से धनबाद जिला को बाल विवाह मुक्त एवं बाल मित्र जिला बनाया जायेगा। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से कहा की आप सभी उपरोक्त सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ बुलन्द होकर कार्य ताकी समाज से इन कुरीतियों को समाप्त किया जा सके। श्री रवानी ने JJ act, बाल विवाह अधिनियम, बाल श्रम अधिनियम, पॉक्सो कानून की जानकारी विस्तार से दिया। बैठक में मुख्य रूप से ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष विनोद महतो,परियोजना समन्वयक नईमुद्दीन अंसारी, भागीरथ सिंह, सीता कुमारी, बेला कुमारी, चंदा कुमारी, शंकर नापित, अरुण दास, अभिषेक साव, निजाम अंसारी, असरफ अंसारी, मोहन रजक, मुमताज अंसारी, कामेश्वर प्रसाद महतो, योगेश्वर रवानी, नागेश्वर पासवान, आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Related Posts
DHANBAD : ट्रैफिक व्यवस्था व अपराध पर नियंत्रण को लेकर सिटी एसपी अजित कुमार के नेतृत्व में धनबाद पुलिस की टीम सड़कों पर उतरी, ब्लैक शीशे वाले वाहनों पर हुई कार्रवाई
जिले के ट्रैफिक व्यवस्था और अपराध पर नियंत्रण को लेकर सिटी एसपी अजित कुमार के नेतृत्व में धनबाद पुलिस की टीम सड़कों पर उतरी और पूरे शहर का जायजा लिया गया. इस दौरान वरीय पुलिस उपाधीक्षक यातायात राजेश कुमार, DSP विधि व्यवस्था अरविंद बीन्हा, डीएसपी अमर पांडे ,धनबाद थाना प्रभारी संतोष गुप्ता, सराय ढेला थाना प्रभारी विनय कुमार, बरवाअड्डा थाना प्रभारी विक्रम सिंह सहित अन्य पदाधिकारी एक साथ निकले जहाँ मेमको मोड़ के समीप एक काले रंग के स्कॉर्पियो JH10CN 0027 जिसके शीशे पर काली फिल्म लगी थी उसे रोक कर तत्काल शीशे से काली फिल्म हटाने को कहा गया और जुर्माना लगाया गया.
DHANBAD | एनएसयूआई पीके राय कॉलेज कमिटी ने किया नए कॉलेज प्रिंसिपल का स्वागत
DHANBAD | शुक्रवार 7 जुलाई एनएसयूआई ने पीके रॉय कॉलेज के नए प्रिंसिपल डॉ कविता सिंह का पुष्प भेंट करते…
DHANBAD | दिव्यांगों के सहायतार्थ पहला कदम स्कूल ने लगाया एमपीएल परिसर में दीया बाती स्टॉल
MAITHAN | जगजीवन नगर स्थित नारायणी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित पहला कदम स्कूल का धनतेरस दीपावली के पूर्व दिव्यांग बच्चों…