Saturday, July 27, 2024
HomeधनबादDHANBAD | जदयू ने नियोजन नीति सहित 05 सूत्री मांग के संबंध...

DHANBAD | जदयू ने नियोजन नीति सहित 05 सूत्री मांग के संबंध में सौंपा ज्ञापन

DHANBAD | पी.बी. एरिया नं0-7 के अंतर्गत इगल आउटसोर्सिंग कम्पनी के द्वारा इस क्षेत्र में आउटसोर्सिंग के काम आवंटित हुआ है। जिसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह जनता दल यू. के राज्यसभा सांसद एवं कोयला एवं खान मंत्रालय के सदस्य खीरू महतो के निर्देश पर धनबाद जिला जनता दल यू. द्वारा 5 सूत्री 1. इस क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवकों को नियोजन दिया जाय।2. परियोजना का उत्पादित कोयला नवनिर्मित कोल डम्प में उपलब्ध कराते हुए लोकल सेल के तहत ट्रक लोडिंग शुरू कराई जाय ताकि स्थानीय प्रभावितों एवं विस्थापितों का अधिक से अधिक रोजगार मिल सके।

  1. हैवी ब्लास्टिंग पर अविलंब रोक लगाई जाय तथा डी.जी.एम.एस. के
    निर्देशानुसार ब्लास्टिंग की जाय। स्थानीय लोगों को बिजली एवं पानी की सुविधा कराई जाय।
  2. प्रदूषण नियंत्रण को ध्यान में रख ओबी खनन स्थल पर पानी का छिड़काव किया जाय। साथ ही प्रभावित क्षेत्रों में टैंकर के माध्यम से नियमित रूप से सुबह-शाम पानी का छिड़काव किया जाय, मांगो के ज्ञापन महाप्रबंधक, पी. बी. एरिया न. 7 बीसीसीएल को सौंपा। धनबाद जिला जदयू के जिला अध्यक्ष पिंटू कुमार सिंह के नेतृत्व में रामस्वरूप यादव, रूपेश पासवान, बबलु मोदक, धनलाल दूबे, कामेश्वर यादव, पुष्पा पाण्डेय, राजु कुमार सिंह, डॉ० राजेश राम,बैजु सिन्हा, आदित्य पासवान महाप्रबंधक से मिलकर ज्ञापन सौंपा।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments