Wednesday, September 18, 2024
Homeझारखण्डझारखंड पूर्व सीएम चंपाई सोरेन तोड़ी चुप्पी, बोले- 'मेरी किसी से मुलाकात...

झारखंड पूर्व सीएम चंपाई सोरेन तोड़ी चुप्पी, बोले- ‘मेरी किसी से मुलाकात नहीं हुई

रांची: झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन आज दिल्ली से सीधे कोलकाता जाएंगे। शाम करीब 7 बजे वे कोलकाता पहुंचेंगे। मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ‘मेरी किसी से मुलाकात नहीं हुई। मैं यहां (दिल्ली) किसी निजी काम से आया था। मैं उनसे (भाजपा नेता से) मिलना नहीं चाहता था।’ भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर उन्होंने कहा, ‘मैं यह नहीं समझ पा रहा हूं कि यह सब कौन कह रहा है?’ इधर, रांची में सीएम हाउस में हलचल बढ़ गई है। यहां विधायकों का आना शुरू हो गया है। सीएम से मुलाकात के बाद समीर मोहंती और रामदास सोरेन ने कहा कि हम जेएमएम में थे हैं और आगे भी रहेंगे। यहां से कहीं नहीं जा रहे हैं। हेमंत सोरेन और शिबू सोरेन का हाथ मजबूत करेंगे।चंपाई रविवार दोपहर करीब 1 बजे दिल्ली पहुंचे थे। शुक्रवार से उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। रविवार को जब वे दिल्ली पहुंचे तो साफ बीजेपी में जाने के सवाल पर साफ कह दिया ‘जहां हूं, वहीं रहूंगा।’ शाम तक उन्होंने एक लेटर जारी किया जिसमें पार्टी छोड़ने के संकेत दिए। उन्होंने इसमें कहा था मेरे पास अब तीन ऑप्शन हैं- संन्यास लूं, नया संगठन बनाऊं या किसी के साथ चल दूं…. वहीं, जेएमएम के महासचिव सुप्रीयो भट्टाचार्य ने चंपाई सोरेन के सवाल पर कहा कि आपका ये सपना कभी पूरा नहीं होगा। उन्होंने कहा है कि वे पार्टी के साथ हैं। पार्टी का कोई कार्यकर्ता उनके साथ नहीं है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

888starzpa on 05-10-2023
888starzpa on 01-10-2023
888starzpa on 07-10-2023
MatthewJak on 01-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023