झारखण्ड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य आभा वीरेंद्र अकिंचन व रूचि कुजूर ने किया धनबाद जिला का दौरा | खुशहाल नौनिहाल तो बेमिसाल बनेगा समाज-सुश्री रूचि कुजूर

धनबाद : आज दिनांक 27 जून 2024 को झारखण्ड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग झारखण्ड सरकार की दो सदस्य श्रीमती आभा वीरेंद्र अकिंचन और सुश्री रूचि कुजूर ने धनबाद जिला का दौरा किया। सर्वप्रथम परिसदन में सदस्य श्रीमती आभा वीरेंद्र अकिंचन और सुश्री रूचि कुजूर की अध्यक्षता बैठक की गई। जिसमें पिछले दिनों घटित घटना नाबालिक गैंग रेप,नाबालिक शारीरिक यातना, साथ मे लापता बच्चे से सम्बंधित केस के निपटारा, बाल नशा के रोकथाम, नशीली पदार्थो के बिक्री के मानको का पालन,शराब दुकान में नाबालिक का रोकथाम, नशापान के हानि उसके लिए जागरूकता अभियान में तेज़ी के लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिया गया। तत्पश्चात झारखण्ड शिक्षा परियोजना द्वारा आयोजित जिला स्कूल धनबाद जिला स्तरीय टी एल एम मेला में स्टाल का विजिट किया। जिसमें पूर्वी टुंडी, बाघमारा, निरसा, गिविंदपुर, बलियापुर, झरिया के प्रखंड संसाधन केंद्र द्वारा आकर्षक तरीके से वेस्ट मटेरियल को प्रयोग करते हुए पढ़ाई मटेरियल बनाया था, जिसमे बच्चे रूचि पूर्वक ध्यान दें रहें थे। बाल सुधार गृह सरायढेला जा कर सदस्य ने पीड़िता से मिल कर उनसे जानकारी प्राप्त किया। मौके पर जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी श्रीमती साधना कुमारी, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्री विजय कुमार, सदस्य सी डब्लू सी श्रीमती ममता अरोरा,डी एस पी (लॉ एंड आर्डर) श्री दीपक कुमार समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहें।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp