जनसंवाद यात्रा की सफलता को लेकर पुटकी में कांग्रेस की बैठक, पहुंचे जिलाध्यक्ष संतोष सिंह व कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी

Dhanbad : आज दिनांक 31/07/2024 को पुटकी स्थित श्रमिक क्लब में धनबाद प्रखण्ड कांग्रेस कमिटी की बैठक अध्यक्ष पप्पु कुमार पासवान के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि धनबाद जिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह विशिष्ट अतिथि कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी ने कार्यकर्ताओ को धनबाद में होने वाली जन संवाद यात्रा की सफलता पूर्वक संपन्न कराने सहित आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर धनबाद प्रखण्ड से शंखनाद किया गया।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

जिला अध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश संगठन प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटने का निर्देश दिया है कि धनबाद में चुनाव की तैयारी के बारे में प्रदेश प्रभारी ने तैयारी में तेजी लाने का निर्देश दिया। प्रमंडल स्तरीय जन संवाद यात्रा करने का निर्देश दिया गया। सभी विधानसभा क्षेत्र में सम्मेलन होगा। विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेता, स्वतंत्रता सेनानियों व झारखंड आंदोलन के सेनानियों से भी मिलने को कहा गया। प्रबुद्धजनों से एक मुलाकात, अपनों के साथ कार्यक्रम भी करने का टास्क दिया गया है।


प्रवक्ता शमशेर आलम ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए संगठन को और धारदार बनाने की जरूरत है। विधानसभा क्षेत्र में चुनावी यात्रा, जनसभा, जनसंवाद जैसे कार्यक्रम कर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचने का कार्य करें साथी झारखंड में सरकार को रिपीट करवाने का काम करें।

बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश प्रवक्ता शमशेर आलम, कयूम खान, लक्ष्मण, तिवारी, अक्ष्यवर प्रसाद, निवास रजवार, रामविलास राम, केंदुआ करकेन्द नगर अध्यक्ष जय प्रकाश चौहान, उपाध्यक्ष अन्नू पासवान, दीपक सिंह, जितेश सिंह, भानु प्रताप, गुड़िया देवी, राधेश्याम शर्मा, प्रीतम रवानी, शुभम सिंह, छोटू सिंह, साहिर खान, शिकंदर आजम, राखाल दास, सोनू यादव, मजहर आलम, जुनेद खान, संजय सोरनकार, दीपक प्रमाणिक, मुन्ना पासवान, उपेन्द्र पासवान, राज कुमार तांती, भूपेंद्र पासवान, विक्की कुमार, सुशांत कुमार,सोनू यादव, आयुष सिंह, पीयूष कुमार, सहित अन्य मौजूद थे।