
DHANBAD | शनिवार को राजेंद्र मार्केट स्थित धनबाद के लैंड मार्क बन चुके डेकोरेटिव साज-सज्जा के प्रतिष्ठान आब्लाइज का 23 वीं वर्षगांठ का धनबाद सांसद पीएन सिंह ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर सांसद पी एन सिंह कहा की आब्लाइज़ अपने लेटेस्ट डेकोरेटिव आइटम बहुत ही उचित मूल्य में सेवा कर धनबाद वासियों के द्वारा प्रतिष्ठा प्राप्त कर चुके हैं। मैं 23 वें सफल वर्षगांठ पर सुरेंद्र अरोड़ा को बधाई देता हूं एवं भविष्य में भी धनबाद वासियों को साज सज्जा की आकर्षक एवं लेटेस्ट वस्तुओं की शानदार सेवा के लिए शुभकामनाएं देता हूं। लक्षित अरोड़ा ने बताया कि 23 वीं वर्षगांठ के अवसर पर 16 जुलाई तक 5000 की रुपयों की खरीद पर 5% की छूट, 5000 से 10000 की खरीद पर 7% की छूट है तथा 10000 की खरीद पर 10% की छूट दी गई है। साथ ही खरीदारी पर लकी ड्रॉ कूपन दिए जा रहे हैं इस ड्रॉ का परिणाम ड्रॉ 16 जुलाई को धनबाद के दूसरे सराइकेला ब्रांच में सभी ग्राहकों एवं अतिथियों के बीच निकाला जाएगा। शोरूम में लेटेस्ट डेकोरेटिव आइटम के साथ साथ सावन में राखी का एक से बढ़कर एक खूबसूरत कलेक्शन उपलब्ध है। इस अवसर पर प्रतिष्ठान के ऑनर सुरेंद्र अरोड़ा, जगदीश लाल अरोड़ा, अशोक अरोड़ा, डिंपल अरोड़ा, लोकेश अग्रवाल, भारत भूषण मौजूद थे।
हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें