Justice For Abhishek Swarnkar: कतरास में युवा वैज्ञानिक अभिषेक स्वर्णकार की हत्या के विरोध में श्रद्धांजलि सभा एवं कैंडल मार्च आयोजित

Justice For Abhishek Swarnkar

Justice For Abhishek Swarnkar

Justice For Abhishek Swarnkar: आज, 18 मार्च की शाम 8:00 बजे, कतरास बाजार में स्वर्णकार विचार मंच के तत्वावधान में मोहाली में कतरास के युवा वैज्ञानिक अभिषेक स्वर्णकार की निर्मम हत्या के विरोध में श्रद्धांजलि सभा एवं कैंडल मार्च का आयोजन किया जाएगा।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

दिवंगत आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा

कार्यक्रम की शुरुआत परिणय सूत्र विवाह भवन में दिवंगत अभिषेक स्वर्णकार की आत्मा की शांति के लिए आयोजित श्रद्धांजलि सभा से होगी, जहां सभी लोग उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।

न्याय की मांग के लिए कैंडल मार्च

श्रद्धांजलि सभा के पश्चात परिणय सूत्र विवाह भवन से शहीद भगत सिंह चौक तक एक कैंडल मार्च निकाला जाएगा। इस मार्च के माध्यम से हत्यारे को फांसी की सजा देने की मांग की जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

स्वर्णकार समाज की एकजुटता

इस अवसर पर स्वर्णकार विचार मंच के सभी प्रमुख सदस्य और समाज के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। श्रद्धांजलि सभा और कैंडल मार्च में राजेश स्वर्णकार, मेवा लाल स्वर्णकार, देव वर्मा, संतोष स्वर्णकार, पंकज स्वर्णकार, गुड्डू वर्मा, मनबोध स्वर्णकार, सुमित स्वर्णकार, अमित स्वर्णकार, बलराम स्वर्णकार, नरेश स्वर्णकार, प्रदीप स्वर्णकार, मुकेश स्वर्णकार, दिवाकर स्वर्णकार, संजय स्वर्णकार, राजू स्वर्णकार, लखन लाल स्वर्णकार, शिवलाल स्वर्णकार, शैलेंद्र स्वर्णकार, गौतम वर्मा, अजय वर्मा, सुदामा वर्मा, सुजीत वर्मा, सुजीत स्वर्णकार, मुकेश खत्री, सोनू स्वर्णकार, राजकुमार स्वर्णकार, सिंटू स्वर्णकार, रवि स्वर्णकार, पिंकू स्वर्णकार, सुबोध बर्मन, अजय स्वर्णकार, सुनील स्वर्णकार, गप्पू सहित अन्य लोगों ने भाग लिया और अपनी एकजुटता दिखाई।

न्याय के लिए संघर्ष जारी रहेगा

स्वर्णकार समाज ने यह संकल्प लिया कि जब तक अभिषेक स्वर्णकार के हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा नहीं मिल जाती, तब तक संघर्ष जारी रहेगा। इस घटना को लेकर समाज में गहरा आक्रोश है, और न्याय की इस मांग को हर स्तर पर उठाया जाएगा।