
KATRAS | शुक्रवार 27 अक्टूबर को जनशक्ति दल के अध्यक्ष सूरज महतो राजेश सिंह के पिताजी स्व गणेश प्रसाद सिंह के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने बेहराकुदर पहुंचे। वहां श्री महतो ने दिवंगत के आवास जाकर शोकाकुल परिवार परिवार के सदस्यों को संत्वाना दी। श्री महतो ने मौके पर कहा कि इस दु:खद समय में जनशक्ति दल आप के परिवार के साथ है। श्राद्ध कार्यक्रम में श्यामसुंदर सिंह, रामबालक सिंह, सिद्धेश्वर सिंह, मिथुन कुमार सिंह, पिंटू सिंह, अबोद सिंह समेत काफी संख्य में गणमान्य लोग शामिल थे।
