
कतरास: कैलूडीह में संचालित जीटीए आउटसोर्सिंग कंपनी कि तानाशाही के खिलाफ झामुमो 7 जून को कंपनी का अनिश्चितकालीन चक्का जाम करेंगे.उक्त बातें मंगलवार झामुमो बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष अजमूल अंसारी ने भटमुडना में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही. उन्होंने कहा कि स्थानीय बेरोजगारों रोजगार प्रभावित लोगों को पूणर्वास करने सहित अन्य मांगों को लेकर झामुमो ने कंपनी को पत्राचार किया अपने मांगों के समर्थन में पार्टी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन भी कर चुकी हैं. बावजूद कंपनी वार्ता करने को तैयार नहीं है कंपनी गुंडो के सहारे कंपनी चलाना चाह रही जो झामुमो किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे.जब तक कंपनी हमारी मांगों को पुरा नही करेंगी तब तक कंपनी को एक छटाक उत्पादन करने नहीं दिया जाएगा.मौके पर रतिलाल टूडू मुखिया अर्जून भूईया परवेज इकबाल अमीर खान,अताउल रहमान, मनोरंजन दसौंधी, सचिन, रितिक ,सहजाद, वकील, राहुल, मंसूर, हैदर अली, शकील अहमद आदि उपस्थित थे.