BCCL Job Appointment Camp 4.0 | Coal India Compassionate Employment
BCCL Compassionate Appointment 2025: कोयला नगर में आयोजित नियुक्ति शिविर में नव-नियुक्त कर्मियों का हुआ सम्मान, अब तक 349 नियुक्तियां
BCCL Compassionate Appointment 2025: बीसीसीएल (भारत कोकिंग कोल लिमिटेड) ने शुक्रवार को कोयला नगर स्थित सामुदायिक केंद्र में आयोजित अनुकंपा नियोजन शिविर 4.0 के दौरान 127 पात्र अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। कार्यक्रम की शुरुआत कोल इंडिया कॉर्पोरेट गीत के साथ हुई, इसके पश्चात बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता ने पांच अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देकर वितरण की औपचारिक शुरुआत की।
सीएमडी समीरन दत्ता ने कहा कि यह अवसर नव-नियुक्त कर्मियों के लिए केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि सामाजिक रूप से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। बीसीसीएल खनन क्षेत्र में अग्रणी होने के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों का निर्वहन भी गंभीरता से कर रहा है। अनुकंपा नियोजन के माध्यम से 127 परिवारों को नई दिशा और आशा दी जा रही है।
कार्यक्रम में शीर्ष अधिकारियों की भागीदारी
कार्यक्रम में निदेशक (मानव संसाधन) मुरलीकृष्ण रमैया, निदेशक (वित्त) राकेश कुमार सहाय, निदेशक (तकनीकी) संजय कुमार सिंह, निदेशक (योजना व परियोजना) मनोज कुमार अग्रवाल समेत वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, HR प्रबंधक और नव-नियुक्त कर्मियों के परिजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन जनसंपर्क विभागाध्यक्ष उदयवीर सिंह ने किया।
बीसीसीएल की नियुक्ति उपलब्धियां
बीसीसीएल ने इस वर्ष जनवरी से अब तक 349 नियुक्ति पत्र वितरित किए हैं। पिछले वर्षों में भी अनुकंपा नियोजन की प्रक्रिया में लगातार वृद्धि दर्ज की गई है—2023 में 346 नियुक्तियां और 2024 में 474 नियुक्तियां की गई थीं, जो इस योजना की सतत प्रगति को दर्शाता है।