Murder in Jungle near Kalu Bathan | Youth Found Dead in Dhanbad Forest Area | Kalu Bathan Crime News
Kalu Bathan Case: धनबाद जिले के कालूबथान ओपी क्षेत्र अंतर्गत खोखरा पहाड़ी के जंगल में शनिवार को 25 वर्षीय युवक की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के कुल्टी थाना क्षेत्र के रोक्ता गांव निवासी सप्तम गोप के रूप में हुई है, जिसकी बेरहमी से हत्या कर शव को जंगल में फेंका गया था।
जंगल में मिला शव, चेहरे को पत्थर से कुचला गया
Kalu Bathan Case: शनिवार सुबह जागृति उच्च विद्यालय, खोखरा पहाड़ी के पीछे जंगल में एक युवक का शव देख ग्रामीणों ने मुखिया हीरामुनी टुडू को सूचना दी, जिन्होंने कालूबथान ओपी पुलिस को जानकारी दी। मौके पर ओपी प्रभारी नितीश कुमार मिश्रा दल-बल के साथ पहुंचे और जांच शुरू की।
मृतक सप्तम गोप शुक्रवार रात से लापता था और उसका चेहरा पत्थर से बुरी तरह कुचला गया था। घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त पत्थर, टोपी, गमछा बरामद किया गया। वहीं, माड़ी गोदाम के पास से चप्पल भी जब्त की गई है।
परिवार में मातम, आरोपी पर परिजनों का सीधा आरोप
मृतक के पिता राजू गोप ने आरोप लगाया कि उनके बेटे की हत्या धीरू गोप ने की है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को उनके भतीजे किशन गोप की शादी सालूकचापड़ा शीतलपुर में थी। शादी समारोह से लौटते वक्त रात 9 बजे सप्तम, धीरू गोप के साथ निकला था, लेकिन रातभर वापस नहीं लौटा।
सुबह जब धीरू के घर पहुंचे तो वहां ताला बंद था। बाद में बेटे का शव जंगल में मिलने की खबर मिली। परिजनों ने बताया कि मृतक के दो छोटे बच्चे हैं—एक छह साल का बेटा और तीन साल की बेटी। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
पुलिस जांच में जुटी, आरोपी की तलाश जारी
कालूबथान ओपी प्रभारी नीतीश मिश्रा ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। धीरू गोप की तलाश तेज कर दी गई है।
मौके पर निरसा एसडीपीओ रजत मानिक बाखला, इंस्पेक्टर रविकांत प्रसाद और धनबाद से विशेष पुलिस टीम पहुंची। मृतक की बाइक और मोबाइल भी जब्त कर लिए गए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेजा गया है। पुलिस ने जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया है।