कतरास: छाताबाद पांच नंबर निवासी सह कांग्रेस के समर्पित नेता नरेश दास (49 वर्ष) अब हमारे बीच नहीं रहे। शुक्रवार 28 जून को उन्होंने बोकारो के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। जानकारों के मुताबिक दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हुई। गुरूवार को सीने में दर्द और उल्टी की शिकायत के बाद तत्काल उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पहले स्थिति में सुधार हुई, लेकिन शुक्रवार की सुबह एकबार फिर से तबियत बिगड़ गई। आकस्मात हुई उनकी मौत से उनके जानने पहचाने वाले लोग स्तब्ध और दुखी हैं। जानकारी मिलते ही उनके पैतृक आवास छाताबाद पांच नंबर हरिजन टोला में शुभचिंतकों की भीड़ लग गई। शुक्रवार दोपहर बाद कतरास के लिलोरी स्थान स्थित मुक्तिधाम में उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार कर दिया गया। मालूम हो कि 90 के दशक में दिवंगत नरेश दास एनएसयूआई से अपनी कॅरियर की शुरूआत की थी।
नरेश दास दिवंगत पूर्व मंत्री ओपी लाल के करीबी माने जाते थे। उन्होंने युवा नेता के रूप में अपनी अलग पहचान बनाई थी। उस दौर में दिवंगत दास कांग्रेस के बैनर तले कई आंदोलनों के गवाह बने थे। नब्बे के दशक में ही रेलवे द्वारा अतिक्रमण के सवाल पर छाताबाद पांच नंबर हाड़ी बस्ती के कुछ हिस्से को तोड़ा जा रहा था। उस समय दिवंगत दास रेलवे के खिलाफ व्यापक आंदोलन चलाया था। आंदोलन को देखते हुए रेलवे द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान को रोक दिया गया। नतीजा यह हुआ कि आज भी उस स्थान पर गरीब-गुरबों का वास बरकरार है। दिवंगत दास ने उस काल खंड में लगातार बैठकें कर कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने के काम में लगे रहे। उनके पिता स्वर्गीय बेदन दास भी कांग्रेस के सच्चा सिपाही और पूर्व मंत्री ओपी लाल के करीबी थे। उनके निधन के बाद घर की पूरी जिम्मेवारी दिवंगत नरेश दास के कांधे पर आ गयी।
दिवंगत नरेश दास अपने पिछे मां, पत्नी, छोटे बच्चे, भाई समेत भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं। इन दिनों दिवंगत दास अंबेडकर आंदोलन व कतरास रेल आंदोलन से जुड़े हुए थे। उनके निधन की सूचना पाकर समाजसेवी सह बियाडा के पूर्व चियरमैन बिजय झा, कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह बाघमारा के पूर्व विधायक जलेश्वर महतो, राजद के राहित यादव, जनशक्ति दल सह बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के भावी विधायक प्रतयाशी सूरज महतो के प्रतिनिधगण महादेव दास, सुरेश महतो, सोनू सिंह, नीरज दास पप्पू समेत कांग्रेस नेता राजेश राम, पत्रकार मुस्तकीम अंसारी, रिंकू श्रीवास्तव, राजेश अग्रवाल, अमित दास, नवीन कुमार सिंकू, डब्लू हाड़ी, गोपाल हाड़ी समेत सैंकड़ों गण्यमान्य लोग दिवंगत दास के आवास पहुंचकर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि देते हुए परिवारजनों का ढांढस बंधाया।