कांवरियों का जत्था देवघर रवाना:बोलबम के नारों से गुंज्यमान हो उठा कतरासगढ़ रेलवे स्टेशन

कतरास: शनिवार 10 अगस्त को छाताबाद 05 नंबर दास बस्ती स्थ‍ित ‘विरता क्लब’ से जुड़े कांवरियों का एक जत्था बाबाधाम देवघर के लिए रवाना हुआ। वहां ये लोग जल चढ़ाएंगे। कांवरियों का उक्त जत्था कतरासगढ़ स्टेशन से रवाना हुए। इन सभी कांवरियों को समाजसेवी डब्लू हाड़ी ने शुभकामनाएं देते हुए रवाना किया। मौके पर बोलबम के नारों से पूरा रेलवे स्टेशन परिसर गुंज्यमान हो उठा।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp