धनबाद: 10 लाख रुपए की रिश्वतखोरी में गिरफ्तार धनबाद-पटना के प्रधान आयकर आयुक्त संतोष कुमार को गुरुवार को निलंबित कर दिया गया। रांची प्रक्षेत्र के प्रधान आयकर आयुक्त डॉ. प्रभाकांत को धनबाद प्रक्षेत्र की अतिरिक्त जिम्मेवारी सौंपी गई है। इधर, इसी केस में सीबीआई की एक विशेष टीम ने गुरुवार को पाकुड़ में छापा मारा। छापेमारी की जद में पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के करीबी और पाकुड़ के कोल ट्रांसपोर्टर-ठेकेदार हाकिम मोमिन थे। हाकिम के खिलाफ सीबीआई ने पीई दर्ज कर रखी है। आरोप है कि उन्हें धनबाद आयकर प्रक्षेत्र ने आयकर के रूप में बड़ी रकम के भुगतान का डिमांड नोटिस भेजा था। उस रकम से राहत पाने के लिए उसने संतोष कुमार को बिचौलियों की मदद से मैनेज किया था। पांचों आरोपियों को सामने-सामने बिठाकर पूछताछ संतोष कुमार समेत धनबाद के गुरपाल सिंह, रेडियोलॉजिस्ट डॉ. प्रणय पूर्वे, उसके ममेरे भाई राजीव कुमार और विपिन प्रिंटिंग प्रेस के मालिक अशोक चौरसिया पांच दिनों की सीबीआई रिमांड पर हैं। सीबीआई ने गुरुवार को पांचों आरोपियों को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की। इस दौरान पाकुड़ के कोल ट्रांसपोर्टर हाकिम मोमिन, जमशेदपुर के बिल्डर कौशल सिंह समेत धनबाद के ओपी अग्रवाल, कृष्ण गोपाल अग्रवाल, नवीन कुमार व अरुण कुमार सिंह को आयकर में राहत दिलाने में उनकी भूमिका से जुड़े सवाल किए गए। गुरपाल िसंह से पूछा गया कि अशोक चौरसिया ने उनसे कैसे संपर्क साधा और प्रधान आयकर आयुक्त तक पैसे पहुंचाने के लिए डॉ प्रणय पूर्वे व राजीव कुमार ने कैसे और क्यों भूमिका निभाई?
Related Posts
DHANBAD | NSUI ने किया विभिन्न मांगों को लेकर RSP COLLEGE के प्राचार्य का घेराव
DHANBAD | सोमवार को एनएसयूआई ने विभिन्न मांगों को लेकर आरएसपी कॉलेज के कॉलेज अध्यक्ष मोहित कुमार के नेतृत्व में…
DHANBAD | भारी बारिश से धनबाद की सड़क पर बाढ़ जैसे हालात, डीसी ने जल्द राहत पहुंचाने का दिलाया भरोसा
DHANBAD | शनिवार से लगातार हो रही बारिश के कारण जीटी रोड को शहर से जोड़ने वाली बरवाअड्डा धनबाद मुख्य…
DHANBAD | काव्य कॉर्नर फाउंडेशन की काव्य गोष्ठी में कविताओं की बौछार ने लुभाया श्रोताओं को
DHANBAD | भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के अतिथि गृह में रविवार शाम में आयोजित काव्य गोष्ठी में देश के…