Mahuda : महुदा के भाटडीह धौड़ा में रहने वाले बीसीसीएल कर्मी महेश राय (47 वर्ष) ने गुरुवार को अपने क्वार्टर परिसर स्थित अमरूद के पेड़ में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसने घर के दरवाजे की कुंडी बाहर से बंद कर घटना को अंजाम दिया. मिली जानकारी के अनुसार, परिजनों दरवाजा खोलने के लिए आवाज लगाई. जब काफी देर बाद भी दरवाजा नहीं खुला, तो उसे तोड़ दिया गया. आंगन में पहुंचने पर सभी के होश उड़ गए. महेश राय पेड़ से रस्सी के सहारे लटक रहा था. उसकी मौत हो चुकी थी. महेश राय के घर में पत्नी के अलावा चार पुत्र व पांच बेटियां हैं. घटना की सूचना पाकर भाटडीह ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल की. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मुखिया प्रतिनिधि आदर कुमार मिश्रा, विद्या प्रकाश पाण्डेय व अन्य लोगों ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया
धनबाद:भाटडीह में बीसीसीएल कर्मी ने अमरूद के पेड़ में रस्सी के सहारे लगाई फांसी
