
KATRAS | अंगारपथरा आधुनिक सामाजिक कल्याण समिति भुईयां समाज जिला धनबाद की और से भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष सह चन्दनकियारी विधायक अमर कुमार बाउरी को भाजपा प्रतिपक्ष विधायक दल क़े नेता बनाने की ख़ुशी में आज अंगारपथरा 12 न. कतरास में बहुत हर्ष उलश क़े साथ ग्रमीण क़े साथ एक दूसरे को मिढ़ाई खिला कर पुरे गांव में मिढ़ाई बांटकर कर भुइयां समाज क़े लोग ख़ुशी जाहिर करते हुए आतिशबाजी की मौके पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा धनबाद महानगर जिला महामंत्री रामजीत भुईया बिनेश कुमार भुईयां प्रमोद भुइयां कैलश कुमार भुइयां गौतम ऋषि अशोक भुइयां राजेश भुइयां रामप्रवेश भुइयां जोगिंदर भुइयां आदि मौजूद थे