
KATRAS | 4 दिन पूर्व रेलवे में जो नवजात शिशु मिला था उसका इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी आज पोस्ट मार्टम के पश्चात के बाद उसका अंतिम संस्कार लिलोरी स्थान शमशान घाट में पूरे विधि विधान से कर दिया गया मौके में जितने भी लोग थे सबकी आंखें नन्हे बच्चे को देखकर नम हो गई. मौके पर चाइल्ड विभाग के लोग भी शामिल हुए.