KATRAS | छाताबाद की घटना अपराधिक छवि के लोगों एवं पुलिस के बीच नाजायज संबंध का नतीजा: बिजय झा

KATRAS | प्रख्यात समाजसेवी सह पूर्व बियादा अध्यक्ष विजय कुमार झा का छाताबाद उपद्रव को लेकर बयान आया है। उनका कहना है कि यह घटना अपराधिक छवि के लोगों एवं पुलिस के बीच नाजायज संबंध का नतीजा है। इस घटना के बाद क्षेत्र के सभ्य समाज को अलर्ट मोड में आने की जरूरत है। श्री झा ने कहा कि छाताबाद केवल समाज के लिए ही नहीं बल्कि भविष्य में प्रशासन के लिए भी परेशानी का सबब बनने वाला है। समाजसेवी श्री झा ने सवाल उठाते हुए कहा कि उपद्रवियों के पास अचानक से इतने ईंट, पत्थर और बॉम्ब कहां से आ गए? घटना कहीं प्री प्लान तो नहीं था? उन्होंने संदेह जाहिर करते हुए कहा कि घटना कोयले की अवैध कमाई से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है। छाताबाद भंडारीडीह की घटना में बॉम्ब का प्रयोग इस बात की ओर इशारा करता है कि वांछित लोगों के पास पहले से असलाह व बारूद मौजूद थे, जिसका इस्तेमाल इस मामूली विवाद में किया गया। ऐसा लगता है कि कोयला के अवैध उत्खनन में लगे लोग वर्चस्व के दौरान उक्त बॉम्बों का इस्तेमाल कर सकता था। ये जांच का विषय है। चिंता व्यक्त करते हुए श्री झा ने कहा कि कोयले के अवैध कारोबार से धन अर्जित कर लेने वाला कम उम्र के लोग आज कॉलर खड़ा करके चल रहा है और संभ्रांत परिवार के लोग हसिये में हैं। हमें डर इस बात की है कि कहीं युवा वर्ग ऐसे आपराधिक छवि के लोगों को ही कहीं अपना रोल मॉडल ना समझ लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *