Ram Navami Celebration Honours Katras: श्री रानी सती दादी मंदिर प्रांगण में कतरास पुलिस और शांति समिति ने अखाड़ा समितियों और खिलाड़ियों को किया सम्मानित
Ram Navami Celebration Honours Katras: Ram Navami Celebration के तहत श्री रानी सती दादी मंदिर प्रांगण में रामनवमी पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में सहयोग देने वाले अखाड़ा समितियों, सामाजिक संगठनों और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को कतरास पुलिस परिवार व शांति समिति द्वारा सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम सामाजिक सौहार्द और बेहतर कानून व्यवस्था के लिए पुलिस और जनता के आपसी सहयोग का उत्कृष्ट उदाहरण बना।
Ram Navami Celebration Honours Katraas: थानेदार असित कुमार सिंह ने किया नेतृत्व, मोमेंटो और मेडल से किया गया सम्मानित
कतरास थाना क्षेत्र अंतर्गत 10 लाइसेंसी एवं 7 गैर लाइसेंसी अखाड़ा समितियों के अध्यक्ष व सचिव, साथ ही बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को कतरास के थानेदार असित कुमार सिंह द्वारा मोमेंटो और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर थानेदार सिंह ने कहा कि सभी की एकजुटता और सहयोग से ही पर्व शांति और सौहार्द के साथ संपन्न हुआ है, इसके लिए वे आम जनता, अखाड़ा समिति और शांति समिति के सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।
Ram Navami Celebration Honours Katraas: विधि व्यवस्था बनाए रखने वाले अधिकारियों को भी मिला सम्मान
कार्यक्रम में कतरास बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष उदय वर्मा और सचिव विष्णु चौरसिया द्वारा कतरास थानेदार असित कुमार सिंह, एसआई मनोज कुमार, सत्येंद्र चौबे और धनंजय कुमार को विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए मेमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। यह पहल पुलिस और व्यापारी वर्ग के बीच सौहार्दपूर्ण रिश्तों की मिसाल बन गई।
Ram Navami Celebration Honours Katraas: सम्मानित होने वाले प्रमुख लोग और संगठनों की रही विशेष उपस्थिति
सम्मानित होने वालों में अखाड़ा समिति के कृष्ण कुमार शर्मा, महेंद्र भगत, लक्ष्मण सिंह, मुकेश सिंह, तारा सिंह, नंदकिशोर ग्रुप, राजेंद्र प्रसाद, सूरज भुइयां, चुनचुन गुप्ता, शंकर जायसवाल, रवि यादव, भोलानाथ महतो, विक्की सिंह प्रमुख रहे। कार्यक्रम में समाजसेवी मो. शहाबुद्दीन, पूर्व पार्षद हरिप्रसाद अग्रवाल, पार्षद प्रतिनिधि मासूम खान, मनोज गुप्ता, प्रदीप पांडेय, श्यामकांत गुप्ता, अशोक लाल, प्रिंस शर्मा, पिंटू दे, अधिवक्ता अमित भगत, बजरंग दल के कमलेश सिंह, महेश पासवान, रघुनाथ हजारी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
Ram Navami Celebration Honours Katraas कार्यक्रम ने यह साबित कर दिया कि जब समाज, प्रशासन और संगठन मिलकर किसी आयोजन को सफल बनाने की ठान लें, तो वह उदाहरण बन जाता है।