पचगढ़ी बाजार शहर के मुख्य मार्ग को साफ करने के लिए निगम के दर्जनों कर्मचारी रहेंगे मुस्तैद:कतरास नगर प्रशासक शब्बीर आलम
KATRAS : महापर्व छठ को लेकर कतरास एवं आसपास के पास के तालाबों, कतरी नदी घाट की व्यापक साफ सफाई की गयी. कतरास नगर निगम द्वारा छठ घाटों के सफाई के लिए विशेष अभियान चलाया गया. घाटों की साफ सफाई की गयी. कतरास के विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा छठ घाटों को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. छठ घाटों की सफाई को लेकर 15 दिन पूर्व से ही नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी जुट गए थे. वहीं दूसरी ओर सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा अपने आसपास के छठ घाटों के साफ सफाई के साथ-साथ आकर्षक विद्युत व्यवस्था एवं घाटों की सफाई पर जुटे थे. कतरास के आसपास के छठ घाट छठ के एक दिन पूर्व ही छठ घाट सज धज कर तैयार हो गया है. छठ घाट छठव्रतियों के स्वागत के लिए तैयार है. कतरास नगर प्रशासक शब्बीर आलम ने बताया कि छठ घाटों के साफ सफाई का काम पूरा कर लिया गया है. पचगड़ी बाजार में रविवार दोपहर से ही बड़े पैमाने पर सफाई अभियान चलाया जाएगा. पचगढ़ी बाजार शहर के मुख्य मार्ग को साफ करने के लिए निगम के दर्जनों कर्मचारी मुस्तैद रहेंगे. छठ व्रतियों का हर सुख सुविधा का ख्याल रखेगी निगम. नगर निगम द्वारा छठ में किए गये सफाई अभियान की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है. नदी किनारे सूर्य मंदिर कमेटी द्वारा सूर्य मंदिर को पूरी तरह दुल्हन के तरह सजा दिया गया है. सूर्य मंदिर कमेटी के एक-एक पदाधिकारी और सदस्य शांतिपूर्ण पूजा संपन्न कराने में जुट गए हैं. छठ घाटों की साफ सफाई और आकर्षक विद्युत व्यवस्था देखते बन रही है. VIRAL