कतरास: 24/12/2023 रविवार को होली मदर्स एकाडेमी में विंटर कार्निवाल का आयोजन किया गया | दीप प्रज्वलन एवं गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई | गुनगुनी ठंड में बच्चों ने कार्निवल का आनंद लिया| कार्निवल में जहां एक और विभिन्न प्रकार के व्यंजन के इंस्टॉल लगे हुए थे तो दूसरी और अलग-अलग तरह के खेलों का आकर्षण भी था|
मेले का मुख्य आकर्षण रहा स्टेज पर हो रहे गीत संगीत के कार्यक्रम की प्रस्तुतियां बच्चों ने अलग-अलग गीतों पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया जो काफी सराहनीय थे| छोटे-छोटे बच्चों के साथ अभिभावकों के लिए कैटवॉक का भी आयोजन किया गया था|बच्चों ने अपनी रचनामकता का परिचय देते हुए कला, गणित, विज्ञान तथा सामाजिक विज्ञान पर आधारित कई तरह के संचालित मॉडल की प्रदर्शनी लगाकर सभी को अभिभूत कर दिया|
इस मौके पर विद्यालय की एग्जीक्यूटिव चेयरपर्सन श्रीमती विजया राय ने क्रिसमस की बधाई देते हुए बोले कि बच्चों को अनुशासन में रहने की सीख हम अभिभावकों को तथा शिक्षकों का परम कर्त्तव्य है| विद्यालय के प्राचार्य श्री मानस घोषाल ने सभा का गर्मजोशी से स्वागत किया और छात्रों की उत्कृष्ट प्रतिभा को देखते हुए उनके उल्लेखनीय प्रदर्शन की सराहना की | अपने मनमोहक शब्दों से विद्यालय के डायरेक्टर श्री सुमिताभ रॉय तथा पूर्व ऐकडेमिक डायरेक्टर श्रीमती श्रेयसी रॉय ने स्कूल की वर्तमान उपलब्धियो और आशाजनक भविष्य दोनों का जश्न मनाते हुए एक संक्षिप्त अवलोकन प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया |
इस कार्यक्रम में सचिव श्री सुनील राय, श्री अमिताभ राय, श्री सुमिताभ रॉय, श्रीमती श्रेयसी रॉय, सदस्य श्री विजय तुलस्यान, डॉक्टर बी. एन. चौधरी, डॉक्टर टी. आर. रॉय एवं अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे|अंत में विद्यालय के उपप्राचार्य श्री पवित्र आचार्य द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया| इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का योगदान रहा|