कतरास: 24 दिसंबर 2023 को संकल्प एजुकेशन अंगारपथरा में जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2023 के आलोक में विभिन्न विद्यालयों से आए हुए छात्र-छात्राओं का मॉक टेस्ट परीक्षा का आयोजन किया गया । इस मॉक टेस्ट परीक्षा का मुख्य उद्देश्य बच्चों में आत्मविश्वास पैदा करना , पैटर्न की जानकारी देना एवं तैयारी को परिपूर्ण करना है। मॉक टेस्ट में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, तेतुल मारी डी ए वी मध्य विद्यालय कतरासगढ़ ,बालिका मध्य विद्यालय राजगंज , शंकर दयाल मध्य विद्यालय सिजुआ , प्राथमिक विद्यालय न्यू केसलपुर कतरास , प्राथमिक विद्यालय लकडका छाताबाद , नया प्राथमिक विद्यालय बरटाड राजगंज , राजेंद्र इंटरनेशनल स्कूल तेतुलमारी , उत्क्रमित उच्च विद्यालय टुंडू ,सरस्वती शिशु मंदिर श्यामडिह , नया प्राथमिक विद्यालय छोटा नगरी , प्राथमिक विद्यालय केंद्रीय कोईरीडिह , टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल भेलाटांड़ , उत्क्रमित मध्य विद्यालय नगरी कला , सरस्वती विद्या मंदिर सिनीडिह, सर्व मंगला पब्लिक स्कूल नगरी कला , सिंबोसिस पब्लिक स्कूल बरवाड़ा , गुजराती हिंदी मध्य विद्यालय कतरासगढ़, डेफोडिल्स एकेडमी करकेंद्र , प्रीमिया ऋषिकेश मेमोरियल पब्लिक स्कूल भेलाटांड़ ,राजकीय मध्य विद्यालय अंगारपथरा , प्राथमिक विद्यालय पासीटाड कतरास आदि विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। मॉक टेस्ट में अनुश्री , राजवीर कुमार , अंशु विश्वकर्मा ,अक्षत कुमार , प्रीति कुमारी कविता कुमारी , आर्यसृष्टि, हिमांशु कुमार , नैंसी वर्मा , हरेंद्र कुमार , राजलक्ष्मी सिंह , अंसराज , क्रमशः प्रथम 10 स्थानो पर रहे ।सभी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को संस्था के निदेशक सहदेव महतो ने पुरस्कृत किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की कार्यक्रम को सफल बनाने में सुभाष ऋषि मुरलीधर दुबे, मनोरमा देवी ,शैलेंद्र कुमार आदि का सराहनीय योगदान रह
Related Posts
गिरिडीह सांसद के आवासीय कार्यालय परिसर में किया गया झंडोत्तोलन, हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 78 वां स्वतंत्रता दिवस
कतरास । खरखरी बाजार स्थित “सांसद आवासीय कार्यालय” में 78 वें “स्वतंत्रता दिवस” के शुभ अवसर पर आजसू पार्टी के…
Jharkhand Assembly Election | बजरंगबली मंदिर के शेड का धनबाद सांसद प्रतिनिधि शत्रुघ्न महतो ने किया शिलान्यास, भव्य मंदिर बनाने का दिया भरोसा
Jharkhand Assembly Election | ग्रामीणों ने मंदिर में हाथ उठाकर दृढ़ संकल्प लिया कि इस चुनाव में रिकॉर्ड मतों से…
SARSWATI PUJA 2024: वीके ट्यूटोरियल्स में तीन दिवसीय बसंत महोत्सव का आयोजन
14 फरवरी को सुबह साढे़ 8 बजे से पूज शुरू हुई, जिसमें साढ़े 9 बजे पुष्पांजलि, दस बजे प्रसाद वितरण व शाम को संध्या आरती का आयोजन हुआ। 15 फरवरी को सुबह नौ बजे आरती, दोपहर दो बजे से फ्रेसर पार्टी व रियूनियन कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं शाम पांच बजे संध्या आरती हुई। तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन 16 फरवरी को सुबह साढे़ 8 बजे हवन, शाम 4 बजे से संध्या आरती एवं शाम साढ़े 4 बजे मूर्ति विसर्जन किया गया।