Saturday, July 27, 2024
Homeकतरासभंडारीडीह सामुदायिक भवन में शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव का मनाया गया...

भंडारीडीह सामुदायिक भवन में शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव का मनाया गया शहादत दिवस

कतरास: शहीद ए आजम भगत सिंह स्मारक समिति कतरास के तत्वाधान में शनिवार को भंडारीडीह स्थित सामुदायिक भवन में शहीदे आजम भगत सिंह राजगुरु, सुखदेव के शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. समिति के सदस्यों ने भगत सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दिया. श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए धनबाद बार के वरीय अधिवक्ता दीप नारायण भट्टाचार्य ने कहा कि आज का माहौल एक ऐसे दौर से गुजर रहा है जहां साम्राज्यवाद पूंजीवाद सामंतवाद का जोड़ चरम पर है प्रक्रिया की शक्तियों पर प्रतिक्रियावादी शक्तियां हावी है प्रतिरोध की शक्तियां बिखरी नजर आ रही है शिक्षित जनमानस में भी गतिरोध या जड़ता है भगत सिंह के शब्दों में लोगों में क्रांतिकारी स्प्रिट नहीं है. इसके अलावा कई वक्ताओं ने भगत सिंह की जीवनी पर प्रकाश डाला. सभा के पश्चात समिति के लोगों ने पैदल जुलूस की शक्ल में डीएवी हाई स्कूल स्थित शहीद अशफाक उल्ला खान के प्रतिमा पर श्रद्धांजलि दिया गया. मौके पर गोराचंद सरकार, त्रिवेणी रवानी, अधिवक्ता ललन गोप, राजेश झा, दीपांजन दे,मासूम खान,कृष्णा कुमार, जॉय दा,चुन्ना यादव, दिलीप पंडित,माधव सिंह,बबलू बर्मन, मो अमान, मो महबूब, फिरोज रजा,आदि के अलावा दर्जन लोग मौजूद थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments