
KATRAS | झामुमो के राजेन्द्र प्रसाद राजा, संजय महतो, प्रदीप कुमार, संदीप कुमार बाउरी, हरीश बाउरी, उमाकांत महतो, अरूण दास, साजन महतो, राजेन्द्र तुरी (टुनटुन) आदि ने कारगिल विजय दिवस पर देश के शहीद वीर योद्धाओं को याद कर श्रद्धा-सुमन अर्पित की गई है। कारगिल विजय दिवस पर सेना एवं देश वासियों को जीत की बधाई दी।