कतरास : कतरास बाजार स्थित काली मंदिर, ऊपर मोड़ मे समाजसेवी श्री छोटू तुरी जी को सामाजिक कार्यकर्ता राजेश स्वर्णकार के नेतृत्व मे सम्मानित किया गया। श्री छोटू तुरी जी को राजेश स्वर्णकार ने कहा कि श्री छोटू तुरी 12 जनवरी 2023 के आंदोलन मे राहुल चौक पर अपना आशीर्वाद दिये थे जिसके करण राहुल चौक मे लोहे के चक्का वाला बैरियर एवं राहुल चौक और भगत सिंह चौक पर हायमास्ट लाइट भी लगा। एवं भाजपा के कतरास मंडल के महामंत्री श्री सूर्यदेव मिश्रा ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते हुए कहा कि श्री छोटू तुरी जी पिछले 40 वर्षों से समाजसेवा करते आ रहे है एवं प्रत्येक काम मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है। इस अवसर पर श्री लाखहि महतो , प्रदीप गुप्ता, संजय साव, भोला शर्मा, प्रदीप महतो संतोष प्रमाणिक,गोपाल बॉस राजेश प्रमाणिक, ललिता रवानी, ममता देवी एवं संजय बरनवाल ने श्री छोटू तूरीजी को माला पहनाकर सम्मानित किये।
Related Posts
जयंती पर याद किए गए शहीद शक्तिनाथ महतो, सैंकड़ों लोगों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
कार्यक्रम के दौरान इपटा के कलाकारो द्वारा श्रधाजलि गीत गा कर उपस्थित लोगों का आंखे नम कर दीया । कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बाघमारा एसडिपिओ आंनद ज्योति मिंज ने सभा को सम्बोधित करतें हुए शहीद शक्ति नाथ महतो के जीवनी पर प्रकाश डालतें हुए कहा की महज 29 वर्ष के आयु मे ही उन्होने गुण्डे माफिया सुदखोर महाजन से लडाई लडी तथा गरीब किसान मजदुर छात्र नौजवान शोषित पिडित के लिए जो काम किया है वो हमेशा झारखंड के इतिहास मे याद किया जायेगा।
KATRAS : गोपाष्टमी महोत्सव के अवसर पर श्री गंगा गौशाला में विराट कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन
श्री गंगा गौशाला कतरास करकेन्द गोपाष्टमी महोत्सव पर मंगलवार कि संध्या में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें देश के कोने-कोने से आए कवियों ने कविता पाठ किया.
KATRAS | कतरास में शौर्य जागरण यात्रा का भव्य स्वागत
DHANBAD | विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल द्वारा निकाले गये शौर्य जागरण यात्रा का कतरास नदी किनारे भव्य स्वागत किया गया.…