कतरास : कतरास बाजार स्थित काली मंदिर, ऊपर मोड़ मे समाजसेवी श्री छोटू तुरी जी को सामाजिक कार्यकर्ता राजेश स्वर्णकार के नेतृत्व मे सम्मानित किया गया। श्री छोटू तुरी जी को राजेश स्वर्णकार ने कहा कि श्री छोटू तुरी 12 जनवरी 2023 के आंदोलन मे राहुल चौक पर अपना आशीर्वाद दिये थे जिसके करण राहुल चौक मे लोहे के चक्का वाला बैरियर एवं राहुल चौक और भगत सिंह चौक पर हायमास्ट लाइट भी लगा। एवं भाजपा के कतरास मंडल के महामंत्री श्री सूर्यदेव मिश्रा ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते हुए कहा कि श्री छोटू तुरी जी पिछले 40 वर्षों से समाजसेवा करते आ रहे है एवं प्रत्येक काम मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है। इस अवसर पर श्री लाखहि महतो , प्रदीप गुप्ता, संजय साव, भोला शर्मा, प्रदीप महतो संतोष प्रमाणिक,गोपाल बॉस राजेश प्रमाणिक, ललिता रवानी, ममता देवी एवं संजय बरनवाल ने श्री छोटू तूरीजी को माला पहनाकर सम्मानित किये।
Katras Ke Social Activist : सामाजिक कार्यकर्ता राजेश स्वर्णकार के नेतृत्व में समाजसेवी छोटू तूरी हुए सम्मानित
