
KATRAS | जनशक्ति दल के प्रधान कार्यालय कांको में संगठन के सुप्रीमो सूरज महतो के समक्ष बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के बांसजोड़ा, पतराकुल्ही, खरखरी, बेहराकुदर, छाताबाद, मालकेरा भेलाटांड, बाघमारा, झगराही आदि जगहों से पहुंचे लोगों ने जनशक्ति दल पर आस्था प्रकट करते हुए सदस्यता ग्रहण की। मौके पर श्री महतो ने सभी लोगों को कहा कि आने वाला समय पूरे बाघमारा क्षेत्र में जनशक्ति दल एक जन सैलाब लाएगा।