धनबाद: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा के कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान हाउसिंग कॉलोनी से आए एक व्यक्ति ने उपायुक्त को बताया कि उनकी पुश्तैनी जमीन पर मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनाया गया है। बड़े भाई ने अपने हिस्से के सभी फ्लैट बेच दिए हैं। अब छोटे भाई को हिस्से में मिले फ्लैट को जबरन बेचा जा रहा है। इस कारण उसे मजबूरन किराए के मकान में रहना पड़ रहा है।गोविंदपुर से आए एक व्यक्ति ने उपायुक्त को बताया कि वह खपड़ैल के मकान में रहता है। अबुआ आवास के लिए आवेदन दिया है। परंतु बार-बार उसके आवेदन को अयोग्य बता कर अस्वीकार कर दिया जा रहा है। गोविंदपुर के एक बुजुर्ग दंपत्ति ने बताया कि जब अपनी जमीन में जेसीबी लेकर काम कराना चाहते हैं तो पड़ोसियों द्वारा बार-बार काम में व्यवधान उत्पन्न किया जाता है। इसके अलावा जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए लोगों ने अपनी शिकायत से संबंधित आवेदन दिए। जिसमें भयादोहन करके जबरन जमीन हड़पने, निरसा में सरकारी जमीन की अवैध खरीद बिक्री रोकने, फर्जी दलील के आधार पर विद्यालय की जमीन का निबंधन एवं दाखिल खारिज करके अतिक्रमण करने, मनइटांड में राजकीय कन्या विद्यालय तथा उसके आसपास की जमीन पर अवैध कब्जा करने सहित अन्य शिकायतें प्राप्त हुई।
Related Posts
याद किए किए निमाई दा: भारतीय क्लब में शोकसभा का किया गया आयोजन, नम आखों से दी गई श्रद्धांजलि
भारतीय क्लब के सदस्यगण एवं गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित होकर अपने प्रिय साथी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। मौके दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखा गया तथा उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया। उनके चित्र पर माल्यार्पण कर वक्ताओं कहा कि निमाई दा के निधन से समाज को बहुत ज्यादा नुक्सान हुआ है। निमाई दा क्लब के उपाध्यक्ष थे। क्लब ने अपना एक मार्गदर्शक साथी खो दिया है, जिसकी पूर्ति नहीं हो सकती है।
तीन वर्षों से ठप धर्माबांध कतरास जलापूर्ति योजना एक बार फिर चालू होगी:शरद महतो
माडा व बीसीसीएल ने दो महीने के भीतर चालू करने का दिया आश्वासन कतरास : आज धर्माबान्ध कतरास जलापूर्ति योजना…
Press Club Katras : नगरी-नगरी, द्वारे-द्वारे:प्रेस क्लब कतरास के संभावित प्रत्याशी घूम-घूम मांग रहे वोट, किसकी होगी हार, किसके सिर पर बंधेगा जीत का सेहरा, कयास तेज
पत्रकारो के इस चुनाव में अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष, संगठन सचिव पद के लिए चुनाव मैदान में उतरने वाले संभावित प्रत्याशी अपने अपने पक्ष में मतदान मांग रहे है.