KATRAS | आज विजयदशमीं है। शाम से ही कतरास के मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ का तांता लग गया। इधर विजयदशमीं के अवसर पर रानी बाजार दुर्गा पूजा समिति की ओर से भक्तों के बीच खीर प्रसाद का वितरण किया गया। प्रसाद ग्रहण करने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु जुटे। मौके पर समिति के मान सिंह ने बताया खीर वितरण शुरू से ही परंपरा रही है।
पूजा पूरे श्रद्धा के साथ की जा रही है। यहां का मेला ऐतिहासिक है। लोग यहां दूर-दूर से मेला देखने आते हैं। मेले में इसबार कई खेल-तमाशे लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं। इसबार मेला 28 अक्टूबर चलेगा। विधि-व्यवस्था का पुख्ता इंतेजाम किए गए हैं। पुलिस-प्रशासन का भरपूर साथ मिल रहा है। मौके पर रामदास सिंह, दान सिंह, हरबंस लाल गंभीर मधु, विजय श्रीवास्तव, अभय सिंह, दिलीप अंजना, लल्लू भाई आदि कमेटी के दर्जनों सदस्यों ने भक्तों की सेवा की।