
KATRAS | 30 जून 2023 को अंगारपथरा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र मैं पढ़ने वाले 30 बच्चों के बीच दीक्षा महिला मंडल संकल्प महिला समिति के सदस्यों ने स्टील का टिफिन बॉक्स, कॉपी, पेंसिल, रबर, चॉकलेट एवं मिठाई का पैकेट वितरित किया। मौके पर समिति की उपअध्यक्षा श्रीमती शशि प्रसाद ने यह कहा कि प्लास्टिक के टिफिन में भोजन लाने से बच्चों के बीच बीमारी होने का खतरा रहता है अतः समिति ने सोच विचार कर बच्चों के बीच स्टील का टिफिन बांटा है। इस मौके पर संकल्प महिला समिति, कतरास क्षेत्र की उपाध्यक्षा श्रीमति शशि प्रसाद, श्रीमति रेखा कुमार, श्रीमति पिंकी गुप्ता, श्रीमति आशा सांडिल्य, श्रीमति नीलू सिंह, श्रीमति रेणु सिंह, श्रीमति कंचन सिंह और अन्य उपस्थित थीं।
हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें