
KATRAS | कतरास के विभिन्न पूजा पंडालों का शनिवार को डीसी, एसएसपी ने निरीक्षण किया.निरीक्षण के दौरान उपायुक्त वरुण रंजन ने कहा शांतिपूर्ण दुर्गा पूजा संपन्न करने के लिए जिला प्रशासन कटिबंद्ध है. कि ने कहा पूरे टीम के साथ अलग-अलग पूजा पंडालों का निरीक्षण किया जा रहा है. श्रद्धालु भयमुक्त होकर पूजा पंडाल में आकर दर्शन करें. पूरे जिले में विधि व्यवस्था सतर्कता के साथ चौकस है उपायुक्त ने रानी बाजार के पूजा पंडाल में सीसी टीवी कैमरा का भी निरीक्षण किया. सुरक्षा की दृष्टि से लगाए गए कैमरा की तारीफ की. इसके पूर्व रानी बाजार दुर्गा पूजा कमेटी के पदाधिकारी ने डीसी, एसपी को चुनरी ओढाकर सम्मानित किया.मौके पर एसएसपी संजीव कुमार, सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, एडीएम कमलाकांत गुप्ता, एसडीएम उदय रजक, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर अरविंद कुमार बिन्हा, बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू, डीएसपी प्रदीप कुमार, थानेदार रणधीर सिंह के अलावे पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.