
KATRAS | जनशक्ति दल के प्रधान कार्यालय कांको मोड़ में बुधवार १८ अक्टूबर को बाघमारा के विभिन्न क्षेत्रों से आए सैंकड़ों युवाओं ने संगठन का दामन थाम लिया। मालूम हो कि दल के सुप्रीमो सूरज महतो के विचारों से प्रभावित होकर लगातार बाघमारा के विभिन्न क्षेत्रों के युवा संगठन से जुट रहे हैं। इधर बुधवार के कार्यक्रम में मौजूद युवाओं को श्री महतो ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि युवाओं का उनके संगठन से लगातार जुड़ना इस बात का ध्योतक है कि बाघमारा में लोग अब परिवर्तन चाह रहे हैं।