KATRAS | कतरास रानी सती दादी मंदिर में सोमवार को धनबाद जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन की एक आवश्यक बैठक हुई.जिसमें कतरास श्याम स्थित द रिवाज में धनबाद जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन के कोई भी सदस्य वहां काम नहीं करने का निर्णय लिया गया. बैठक को संबोधित करते हुए डेकोरेटर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि आए दिन द रिवाज प्रबंधन द्वारा वहां काम करने जा रहे डेकोरेटर्स कर्मियों को बेवजह तंग किया जाता है. तथा उन्हें बेइज्जत भी किया जा रहा है. प्रबंधन के लगातार शिकायत के मिलने के बाद जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन ने यह निर्णय लिया है। श्री सिंह ने कहा कि जब तक रिवाज प्रबंधन के साथ संतोषजनक वार्ता नहीं हो जाती है तब तक वहां ना तो डेकोरेटर्स,कैटरिंग व लाइटिंग वाला कोई भी व्यक्ति उनके यहां काम करने नहीं करने जाएगा. बैठक में जिला महासचिव विश्वनाथ प्रसाद सिंह, जिला सचिव गुड्डू साहू, जिला कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार,कतरास शाखा के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल,सचिव संदीप साहू, कोषाध्यक्ष आकाश,बाघमारा के अध्यक्ष तेजू महतो,मलकेरा के अध्यक्ष किंकर रजवार,सचिव कृष्णा गुप्ता, मलकेरा शाखा अध्यक्ष तौशीक आलम,महुदा अध्यक्ष जगदंबा,जिला संरक्षक हरवंश लाल गंभीर मधु आदि उपस्थित थे.