
DHANBAD | विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल द्वारा निकाले गये शौर्य जागरण यात्रा का कतरास नदी किनारे भव्य स्वागत किया गया. शोभा यात्रा में सैकड़ो की संख्या में लोग मोटरसाइकिल जुलूस निकालकर बाजे गाजे के साथ चल रहे थे. शोभा यात्रा में जय श्री राम आदि नारा लगाते हुए चल रहे थे. शोभा यात्रा को लेकर कतरास पुलिस ने भी व्यापक तैयारी कर रखी थी. शोभा यात्रा को कहीं जाम का सामना नहीं करना पड़े जगह-जगह पुलिस बल तैनात किए गए थे. सुरक्षा के दृष्टिकोण से गुहीबांध मस्जिद के पास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था ताकि कोई अनहोनी ना हो. शोभा यात्रा में लोग भजन कीर्तन करते हुए चल रहे थे.शोभा यात्रा में विश्व हिंदू परिषद के प्रकाश राम गुप्ता,कमलेश सिंह, द्वारका तिवारी, सोनू सिंह, तापस दे, रंजीत रवानी, आनंद महतो, सोनू गिरी, आनंद खंडेलवाल,रामचरित्र राय, अनूप राय आदि सैकड़ो लोग शामिल थे.