मेले में सादे लिबास में तैनात रहेंगे पुलिस बल:सिटीएसपी
गाड़ी जहां तहां पार्किंग ना करें ट्रैफिक नियमों का पालन करें:एसडीएम
KATRAS | दुर्गा पूजा के मद्देनजर सिटी एसपी अजीत कुमार गुरुवार को पुलिस बल के साथ कतरास शहर के प्रमुख मार्गों पर फ्लैग मार्च किया. सिटी एसपी अजीत कुमार ने बताया कि दुर्गा पूजा के मद्देनजर पूरे जिले में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च किया जा रहा है. देर रात फ्लैग मार्च किए जाने से शहर के लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है. श्री कुमार ने कहा कि लोग निर्भीक एवं भय मुक्त होकर श्रद्धालु मेला बाजार में घूमे. किसी को कोई परेशानी नहीं होगी. पूजा के देखते हुए पुलिस हर चौक चौराहे पर मुस्तैद रहेगी. मेले में भी पुलिस बल सादे लिबास में तैनात किए जाएंगे.मेले में किसी भी तरह के विधि व्यवस्था बिगड़ने वालों को बक्शा नहीं जाएगा. शांतिपूर्ण मेले में आने वाले लोगों का स्वागत है. विधि व्यवस्था बनाए रखने में आम लोगों से सहयोग की अपील की है. एसडीएम उदय रजक ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा दिए गए ट्रैफिक नियमों का वाहन चालक पालन करें. शहर व मेले में भीड़भाड़ नियंत्रण करने के लिए जगह-जगह वाहन पडाव बनाए गए हैं. लोग अपनी वाहन को वाहन पड़ाव में रखें. लोकल लोग ज्यादा से ज्यादा पैदल यात्रा करें.निश्चित रूट पर ही वाहन चलाएं.गाड़ी जहां तहां पार्किंग ना करें जिससे ट्रैफिक व्यवस्था में ब्यवाधान उत्पन्न हो और पुलिस का सहयोग करें. मौके पर सीटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, एडीएम कमलाकांत गुप्ता, एसडीएम उदय रजक, ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर अरविंद कुमार बिन्हा, सिंदरी डीएसपी अभिषेक कुमार,बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू, डीएसपी 1 अमर कुमार पांडे,इसके अलावे कतरास थाना प्रभारी रणधीर सिंह,राजगंज थाना प्रभारी आलोक सिंह, राम कनाली ओपी प्रभारी वीके चेतन, पुटकी थाना प्रभारी रासबिहारी लाल, सोनाडीह ओपी प्रभारी श्वेता कुमारी, जोगता थाना प्रभारी दीपक कुमार, तेतुलमारी थाना प्रभारी रोशन कुमार के अलावे 32 थाना व ओपी के थाना प्रभारी व भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद थे.