
KATRAS | रानी बाजार स्थित हिंदू जनजागृति समिति कतरास के तत्वावधान में गुरु पूर्णिमा मनाया गया.डॉ समारोह को संबोधित करते हुए शिवनारायण सेन ने गुरु पूर्णिमा की महत्ता पर विस्तार पूर्वक चर्चा की. उन्होंने गुरु को सबसे सर्वोच्च बताया. बिना गुरु के ज्ञान संभव नहीं है. कोलकाता से आए शास्त्र एवं धर्म प्रचारक कौशिक मालिक एवं सनातन संस्था के संत प्रदीप खेमका आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर दीपक अग्रवाल, विनोद जलान, मनोज गुप्ता, संजय गुप्ता,सरजू केसरी, समर पाल सिंह, श्रवण अग्रवाल, राहुल खेमका, प्रभाष वर्मा, संजय केसरी, संगीता केसरी, पिंकी केसरी आदि उपस्थित थे.