Saturday, July 27, 2024
HomeकतरासKATRAS | डीसी लाइन:आग से अमृत तक

KATRAS | डीसी लाइन:आग से अमृत तक

KATRAS | अमृत भारत योजना के तहत चयनित कतरास गढ़ रेलवे स्टेशन का विकास एवं सौन्दर्यीकरण हेतु कई योजनाओं का आज‌ माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने‌ शिलान्यास किया। कतरासगढ़ का अमृत स्टेशन में चयन और विकास के लिए सरकार एवं माननीय प्रधानमंत्री को बहुत बहुत बधाई। आंदोलन के कारण कतरास गढ़ रेलवे स्टेशन की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट हुआ और इस स्टेशन का पहचान राष्ट्रीय स्तर पर बना है जिसके लिए आंदोलनकारी और जनता धन्यवाद के पात्र हैं। जिनका निधन हो गया है वैसे आंदोलनकारी माननीय पूर्व मंत्री ओपी लाल,कैलास केजरीवाल,राजु श्रीवास्तव एवं कई अहम् साथी नहीं रहें उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए नमन करते है। कतरासगढ़ रेलवे स्टेशन का आवश्यक विकास हेतु 26.9 करोड़ राशि का आवंटन दिया गया है अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से गुणवत्तापूर्ण कराने की मांग करते हैं। आंदोलनकारी लगातार कहते रहें कि आग से खतरा नहीं है आज सभी का भ्रम टुट गया और रेल आंदोलनकारी सही साबित हुएं। डीसी ट्रेन सहित 26 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन पुनःचालू करने का मांग करते हैं। सभी को धन्यवाद देते हुए कहना चाहते हैं कि आंदोलन के कारण डीसी लाइन का आग अमृत में बदल गया। (लेखक:राजेंद्र प्रसाद राजा, झामुमो नेता सह रेल आंदोलनकारी हैं)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments