Katras News: श्री श्री संकट हरण हनुमान मंदिर समिति छाताबाद द्वारा सैकड़ों भक्तों को वितरित किया गया प्रसाद
Katras News: श्री श्री संकट हरण हनुमान मंदिर समिति, छाताबाद (वार्ड नं. 05) की ओर से हनुमान जयंती के पावन अवसर पर एक भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर मंदिर परिसर भक्ति, श्रद्धा और सेवा के भाव से सराबोर नजर आया। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने इस आयोजन में पहुंचकर भोग ग्रहण किया और पुण्य के इस कार्य में अपनी सहभागिता निभाई।
धार्मिक उत्सव में दिखा सामाजिक सौहार्द
भंडारे के आयोजन में न केवल श्रद्धालुओं ने भाग लिया, बल्कि समाजसेवियों और स्थानीय लोगों की भी सक्रिय भागीदारी देखने को मिली। मौके पर समाजसेवी डब्लू हाड़ी, विकास चंद्र दास, राजेश केसरी, बिनोद साहु, सुजीत गुप्ता, अमर साव, बिक्रम ठाकुर, मोहन हाड़ी, देवेंद्र शर्मा, जय बहादुर पाँसी, अवधेश वर्मा, जीतु रजक, बबलू साव, ओम हाड़ी, उत्तम हाड़ी, संजय केसरी, सरवन कुमार हाड़ी, इन्द्रजीत सिंह, रिषभ रजक, विकास हाड़ी, सुनील दास, रेशम हाड़ी, पिंटू हाड़ी, गुटन दास, महाबीर हाड़ी, सोरभ हाड़ी, टिंकू दास, अनुकूल कुमार हाड़ी सहित दर्जनों श्रद्धालु उपस्थित रहे।
भक्ति और सेवा का मिला अद्भुत संगम
इस भव्य आयोजन ने धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक समरसता और सेवा भाव को भी उजागर किया। आयोजन में सभी वर्गों के लोगों ने मिलकर सहयोग किया, जिससे यह पर्व और भी भव्य और सफल हो सका। श्रद्धालुओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया और प्रभु से सुख-समृद्धि की कामना की।