Katras News: झारखंड में कोयला खनन से जुड़े अवैध कारोबार पर प्रशासनिक शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। इसी कड़ी में बीसीसीएल (BCCL) के एरिया-4 के अंतर्गत आने वाली वेस्ट मोदीडीह कोलियरी, खास सिजुआ में एक बड़ी कार्रवाई की गई। इस अभियान में CISF (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) और तेतुलमारी पुलिस की संयुक्त टीम ने 22 टन अवैध कोयला जब्त किया, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
CISF और पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन
विशेष सूचना के आधार पर CISF और तेतुलमारी पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। इस दौरान अवैध रूप से संचित कोयले का भंडार पाया गया, जिसे JCB मशीन से उठाकर हाईवा (बड़े ट्रक) के माध्यम से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। प्रशासन ने यह जब्त कोयला कोलियरी प्रबंधक को सौंप दिया है।
अवैध कोयला कारोबारियों में मचा हड़कंप
खास सिजुआ क्षेत्र लंबे समय से अवैध कोयला खनन और तस्करी का गढ़ बना हुआ था। यहां से कोयला ट्रकों के माध्यम से गुप्त रूप से बाहर भेजा जाता था। छापेमारी के बाद अवैध कारोबारियों में अफरातफरी का माहौल है, और कई लोग अपने ठिकाने छोड़कर फरार हो गए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हुई कार्रवाई
इस ऑपरेशन को वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) के नेतृत्व में हुई खनिज संपदा सुरक्षा बैठक से जोड़कर देखा जा रहा है। इस बैठक में अवैध खनन और कोयला भंडारण के खिलाफ सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए गए थे। हालांकि, अभी तक जब्त किए गए 22 टन अवैध कोयले को लेकर कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।