Katras News: संतोषी माता की वार्षिक पूजा धूमधाम से आयोजित करने का लिया गया निर्णय

Katras News

Katras News

Katras News: कतरास टाटा सिजुआ एक नंबर स्थित संतोषी मंदिर में इस वर्ष भी मां संतोषी की वार्षिक पूजा पूरे भक्तिभाव और धूमधाम से संपन्न होगी। कमिटी के अध्यक्ष ने प्रेस वार्ता में बताया कि यह भव्य आयोजन 6 मार्च 2025, गुरुवार से प्रारंभ होगा और 10 मार्च 2025, सोमवार को पूर्णाहुति के साथ संपन्न किया जाएगा। यह पूजा पिछले 47 वर्षों से लगातार आयोजित की जा रही है, जिसमें स्थानीय लोगों का विशेष सहयोग रहता है।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

6 मार्च को 251 कन्याओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो संतोषी मंदिर से प्रारंभ होकर पूरे गांव का भ्रमण करेगी। इस पांच दिवसीय आयोजन के दौरान प्रतिदिन भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिससे श्रद्धालु भक्तिमय वातावरण का आनंद ले सकेंगे। 9 मार्च को विशेष भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रसिद्ध गायिका पल्लवी झा सहित मुंबई से आए अन्य कलाकार मां संतोषी के भजनों की प्रस्तुति देंगे।

10 मार्च को पूजा का विधिवत समापन होगा, जिसमें विशेष हवन, आरती और भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित होकर प्रसाद ग्रहण करेंगे। पूजा आयोजन को सफल बनाने के लिए कमिटी के अध्यक्ष राजीव कुमार, सचिव सुरेंद्र कुमार नोनिया, महामंत्री मनोज प्रसाद, पुजारी गंगा हरि, आचार्य मनोहर पांडे सहित अन्य कई पदाधिकारी सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं।