KATRAS | रामकनाली कोलियरी प्रांगण में शोकसभा का किया गया आयोजन

दुर्घटना की उच्चचस्तरीय जांची की मांग

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

KATRAS | दिनांक 12-06-2023 को एए/रामकनाली कोलियरी प्रांगण में एक शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें सड़क दूर्घटना में सर्वे पदाधिकारी राणा दास एवं उनकी पत्नी मानसी दास की दर्दनाक मौत हो गई और सदमे में 12 वर्षीय पुत्र अस्पताल में भर्ती ईलाजरत हैं। दु:खद घटना की निन्दा करते हुए उच्च स्तरीय जांच कर दिवंगत राणा के बाईक को धक्का मारने वाले एवं गाड़ी में सवार लोगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग किया गया। राजेन्द्र प्रसाद राजा, भुवन गोप,हरेंद ‌राम, मिहिर महतो, उत्तम राजवार, बिनोद कुमार, विवेक कुमार, विकास कुमार, हीरालाल महतो, सनत महतो, इशाक ‌अंसारी, एस के तिवारी, वीर बहादूर‌ राय, हरीश बाउरी, रामदास भुईयां सहित दर्जनों मजदूरों ने दो मिनट का मोर्न धारण कर दिवंगत दम्पति को श्रद्धांजलि दी एवं बच्चें की स्वास्थ्य होने की कामना की गई। इस अवसर पर विभिन्न विभाग के कोयला कर्मी एवं मजदूर नेतागण शामिल हुए।