KATRAS | कतरास थाना क्षेत्र स्थित गुहीबांध फर्नीचर दुकान के बगल के आवास में महिला की मौत संदिग्घ अवस्था में पाया गया है, मौत की सूचना पर पुलिस पहुंची है. जहा शव को अपने कब्जे में ले कर पूलिस पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया गया है बता दे की मृतक महिला नैहर में ही रहती थी जो कि ससुर की मृत्यु के पश्चात कतरास में रह रही थी, वही इस मामले पर पूछे जाने पर मृतक के सास से पूछे जाने पर बताई कि कहीं से पूजा पाठ करके संध्या जब घर लौटे तो देखें कि बेटा घर में सोया हुआ है और पुतोही इधर-उधर के काम कर रही है , हम बाहर आंगन में भिगा कपड़ा पसारने के लिए गए, उसके बाद जब घर के अंदर आए तो देखे कि मेरे पुतोहि पलंग पर गिरी हुई थी , इसके बाद हम हो हल्ला किया तो मेरा बेटा जीतू उर्फ भोला ने उठ कर देखा तो पता चला कि मर गई। मृतक का एक पुत्री 18 वर्षीय अपनी नानी घर में ही रहती है।
Related Posts
BAGHMARA : बाघमारा की जनता का जनशक्ति दल से बढ़ी आशा और उम्मीद-सूरज महतो
बुधवार 29 नवंबर को कांको स्थित प्रधान कार्यालय में संगठन के साथियों की बैठक हुई, जिसमें बाघमारा के विभिन्न क्षेत्रों से आए दर्जनों युवाओं ने जनशक्ति दल की सदस्यता ली।
WARD NO.2 | पानी बिजली की समस्या को लेकर महाप्रबंधक से मिला छाताबाद का प्रतिनिधि मंडल
मांगे नहीं हुई पूरी तो होगा जोरदार आंदोलन:मोहम्मद शहाबुद्दीन Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join…
DHANBAD | BAR ASSOCIATION के महासचिव जीतेंद्र कुमार के पिता अधिवक्ता कपिलदेव सिंह पंचतत्व में विलीन
KATRAS | धनबाद जिला बार एसोसिएशन के महासचिव जीतेंद्र कुमार के दिवंगत पिता अधिवक्ता कपिलदेव सिंह का लिलोरी मंदिर स्थित…