
KATRAS | दीपावली के मौके पर अंगारपथरा स्थित कुष्ठ रोगी मोहल्ला में सोमवार को 30 कुष्ठ रोगियों के बीच दीक्षा महिला मंडल के निर्देश पर संकल्प महिला समिति के सदस्यों द्वारा सामाजिक दायित्व के तहत सुखा राशन चावल, दाल ,आलू तेल ,मसाले, मिठाई,मोमबत्ती आदि वितरण किया गया.मौके पर संकल्प महिला समिति, कतरास क्षेत्र की उपाध्यक्षा श्रीमति पूनम सिंह, श्रीमति रेखा कुमार, श्रीमति पिंकी गुप्ता, श्रीमती बीना चौधरी, श्रीमति नीलू सिंह, श्रीमति रेणु सिंह, श्रीमति कंचन सिंह, श्रीमति शिखा दास उपस्थित थीं.